महासमुंद
कोमाखान: पुराने रंजिश को लेकर जमीन में पटका

कोमाखान (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में कार्तिक राम साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम खैरटखुर्द का निवासी है । खेती किसानी एवं ड्रायवरी का काम करता है कि दिनांक 24/07/2024 को दोपहर करीबन 03.30 बजे गांव के तालाब के पास खडा होकर मछली पकडने वालो को देख रहा था तभी उसी समय गांव का ही चिंताराम कंवर अपने खेत तरफ से आया और पुरानी रंजिश की बातो को लेकर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए उठा कर जमीन मे पटक दिया जिससे सिर मे चोटे आई है एवं दर्द हो रहा है । घटना को पास मे खडे गांव वाले देखे सूने एवं बीच बचाव किये है । पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1

























