सरायपाली
सरायपाली:अभिकर्ताओं को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित

सरायपाली (काकाखबरीलाल). ब्लॉक अंतर्गत शहर स्थित Lic आफिस में रायपुर डिवीज़न इन्शुरन्स एम्प्लोयीज़ यूनियन की सराईपाली शाखा इकाई ने मार्च 2024 माह मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभिकर्ताओं को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया इस अवसर पर शाखा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे. शाखा प्रबंधक ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की है.

AD#1
























