कोमाखान: डंडे से पिटाई

कोमाखान (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में देवीलाल ठाकुर ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम नवाडीह में रहता है खेती किसानी एवं राज मिस्त्री का काम करता है । कि दिनांक 12/07/2024 के शाम लगभग 05:00 बजे गांव के लीम चौरा के पास गांव के कार्तिक कश्यप और बेदराम ठाकुर के साथ आपस में बात चीत कर रहे थे उसी समय जीजा ब्रम्हा ठाकुर पास आया और खेत में लगे ट्यूबेल के बिजली कनेक्शन की बात को लेकर बोला कि तुम मुझे घसीट घसीट कर मारोगे बोल रहे थे क्या, और गंदी गंदी गाली गुप्तार करते हुये अपने हांथ में रखे डंडा से दाहिने हांथ के अंगूठा के पास एवं बायें कंधा में व दोनो पैर के घुटना के नीचे मारपीट किया जिससे चोंटे आई तब पास में खड़े कार्तिक कश्यप एवं बेदराम ठाकुर आकर बीच बचाव किये और झगड़ा को शांत कराये तब ब्रम्हा ठाकुर वहां से चला गया । पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























