छत्तीसगढ़

महासमुंद:शासकीय प्राथमिक शाला तरपोंगी में शाला प्रवेश उत्सव और पढ़ई तिहार मनाया गया

 

शासकीय प्राथमिक शाला तरपोंगी,विकासखंड बागबाहरा के शाला के नए शैक्षिक वर्ष की शुरुआत में, प्रवेश उत्सव ने छात्रों को एक सामूहिक और उत्साही माहौल में स्वागत किया। इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य था छात्रों को नए शैक्षिक साल के लिए प्रेरित करना और उनकी शिक्षा में उत्साह भरना। नव प्रवेशी बच्चो का स्वागत उनकी माताओं के साथ तिलक लगाकर किया गया।नवप्रवेशी बच्चो के हाथ का छाप लेकर उसे चार्ट पेपर पर लगाया गया।साथ ही सभी बच्चो को पुस्तक और गणवेश वितरण किया गया।

उत्सव की शुरुआत स्वागत समारोह से हुई, जिसमें प्रधान पाठिका गायत्री चंद्राकार और अमित कुमार उइके ने छात्रों को और उपस्थित पालकों को बधाई दी और उन्हें नए शैक्षणिक सत्र के लिए शुभकामनाएं दी। इसके बाद विभिन्न कला और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जिनमें नृत्य, संगीत, नाटक और कविता पाठ प्रस्तुत किए गए। ये कार्यक्रम छात्रों की रचनात्मकता और प्रतिभाओं को प्रकट करने का अच्छा माध्यम बने। पढ़ई तिहार और अंगना म शिक्षा के अंतर्गत माताओं को बच्चो के साथ मिलकर विभन्न गतिविधि कराई गई।fln आधारित पढ़ाई की पूरी जानकारी दी गई।और घर पर बच्चो के साथ किए जाने वाले नवाचार गतिविधि को भी बताया गया।

उत्सव में शिक्षकों ने भी अपना योगदान दिया। उन्होंने छात्रों की सहायता की, उनके प्रदर्शनों को संचालित किया और उन्हें प्रोत्साहित किया।

उत्सव के अंत में, छात्रों ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की और इसे उनके शिक्षात्मक अनुभव में एक महत्वपूर्ण योगदान माना। इस प्रक्रिया से उनका व्यक्तिगत और सामाजिक विकास सुनिश्चित होता है, जो शिक्षा के माध्यम से होने वाले अनुभव का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

इस प्रकार, शाला प्रवेश उत्सव ने एक सफल और प्रेरणादायक समारोह के रूप में छात्रों के जीवन में एक अद्वितीय स्थान बनाया।
कार्यक्रम में नीरा साहू,हलधर साहू,चंदू साहू(शिक्षाविद),कुसुम दीवान,हेमलता ध्रुव,हेमा यादव,पंकज चंद्राकार, सेवती साहू, तिजन ध्रुव,भोलेश्वरी चंद्राकार,नंदनी साहू और गांव के पालक,गणमान्य नागरिक सम्मलीत हुए।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!