बड़ी खबर

शादी में दूल्हन को स्टेज से उतारने, दूल्हे को धक्का और मेहमानों पर लाठी भांजने वाले DM साहब सस्पेंड, सोशल मीडिया में भी लोगों ने सुनाई खरी-खोटी….

त्रिपुरा। पश्चिमी त्रिपुरा जिले के डीएम शैलेश कुमार यादव ने मंगलवार को मानिक्या कोर्ट में एक शादी समारोह को रोकने के लिए माफी मांगी है। डीएम ने कहा कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था। उधर, मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने मुख्य सचिव मनोज कुमार से घटना को लेकर एक रिपोर्ट देने को कहा है। डीएम को निलंबित भी कर दिया गया है, इधर सोशल मीडिया में भी लोगों ने डीएम साहब की जमकर खिंचाई की है। लोग उन्हे बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं, चौतरफा सवालों से घिरे डीएम शैलेश कुमार यादव ने आखिरकार माफी भी मांग ली।

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में डीएम शैलेश कुमार यादव को मानिक्या कोर्ट में एक शादी समारोह को रोकते हुए देखा गया। जो कि पैलेस कम्पाउंड के नॉर्थ गेट पर एक मैरिज हॉल थी। वायरल वीडियो में डीएम शैलेश काफी गुस्से में दिखाई दिए। मैरिज हॉल पर छापा मारते डीएम ने कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर शादी में शामिल लोगों को वहां से बाहर निकाल दिया था।

इतना ही नहीं डीएम ने इस दौरान दुल्हन को स्टेज से उतरने के लिए भी कहा, वहीं बाकी अधिकारी शादी में आए मेहमानों को मैरिज हॉल से बाहर निकालने में लग रहे। वायरल वीडियो में गुस्से में दिख रहे डीएम की भाषा भी अमर्यादित लगी। यादव ने कहा कि मैरिज हॉल में सभी लोग सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेशों के सीधे उल्लंघन में थे और उन पर कार्रवाई की जाएगी। 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया और बाद में रिहा कर दिया गया।

उधर, विपक्षी नेता माणिक सरकार और सीपीआईएम ने इस घटना को ‘अवांछित’ करार दिया और डीएम पर हमला बोला। उन्होंने ऐसे व्यवहार के लिए डीएम के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की। पश्चिम त्रिपुरा की सांसद और भाजपा नेता प्रतिमा भौमिक ने कहा कि वह दुल्हन के रिश्तेदारों से मिलने जाएंगी और उनसे इस घटना के बारे में बात करेंगी।

AD#1

Devesh Hindustani

Reporter of kakakhabarilaal

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!