बसना
बसना: चावल चोरी


बसना (काकाखबरीलाल).थाना अंतर्गत ग्राम नरसिंगपुर के शासकीय उचित मूल्य की दुकान से गरीबों को निःशुल्क में मिलने वाली 12 बोरी चावल चोरी होने का मामला सामने आया है। नरसिंगपुर शासकीय उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन ने बताया कि राशन दुकान नहीं होने के कारण पंचायत भवन में राशन सामग्री रखकर वितरण किया जाता है। जहां से 12 अप्रैल की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने रोशन दान से दुकान के अंदर प्रवेश कर चावल की बोरियो को खिड़की के पास एक के बाद एक रखकर बिना ताले तोड़े 12 बोरियों में 6 क्विंटल चावल की चोरी कर ले गये। 


AD#1
























