बसना

कड़कती तेज धूप में जिनका राह नही डगमगाया, बरसते हुए बारिशों के बूंदे जिनके इरादों को भींगा नही पाया, ठंड भरी मौसम में कड़कड़ाती सर्द हवाओ के झोके जिनको हिला न सके, ऐसे चंदन के चट्टानी इरादे

शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल/बसना:

सेवा समर्पण यात्रा ग्राम चनौरडीह, रसोड़ा एवं भलूपतेरा में नीलांचल सेवा समिति के संरक्षक श्री सम्पत अग्रवाल जी अपने उद्बोधन में कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा कई महत्वकांक्षी योजना है जिसमें दिव्यांगजनों को भौगोलिक परिस्थितियों के मुताबिक मौके उपलब्ध कराए जाएं, ताकि लंबे वक्त तक अवसरों का फायदा उठा सकें। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि कैसे दिव्यागों को प्रशिक्षण देकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करके सशक्त बनाया जाए।
कड़कती तेज धूप में जिनका राह नही डगम

गाया, बरसते हुए बारिशों के बूंदे जिनके इरादों को भींगा नही पाया, ठंड भरी मौसम में कड़कड़ाती सर्द हवाओ के झोके जिनको हिला न सके, ऐसे महान पुरुष जो दिव्यांग होने के बावजूद भी आज सड़क किनारे पंचर की दुकान खोलकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है, हा हम बात कर रहे है, बसना से नजदीक ग्राम चनौरडीह के निवासी चंदन साहू पिता रूपानंद साहू उम्र 26 वर्ष का है, जो अपने बचपन मे लकड़ी काटने के लिए पेड़ पर चढ़ा हुआ था, उची पेड़ की डंगाल से गिरने के कारण चंदन आज चल नही पाता है,

चंदन के गांव में सेवा समर्पण यात्रा का सेवा, सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमे निरांचल सेवा समिति के संरक्षक श्री सम्पत अग्रवाल जी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे, फिर भी चंदन ने श्री अग्रवाल से मुलाकात किया और अपनी पीड़ा को बताते हुए कहा मैं एक निर्धन परिवार से हूं मैं स्वयं पंचर की दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा हूं मेरे घर में और भी सदस्य हैं जो दूसरों के यहां मजदूरी करते हैं और मेरा यह कहना है कि मुझे नीलांचल सेवा समिति की ओर से कुछ सहायता प्रदान हो जिससे मैं अपना भविष्य को बेहतर रूप से ढाल सकूं,और उन्होंने कहा जो आज मेरे घर की परिस्थिति है उसकी पीड़ा भगवान दूसरे को ना दे यही मेरा इच्छा है चंदन की बातों से अति भावुक होकर सम्पत अग्रवाल ने ट्राई साइकिल देने की घोषणा की साथ ही चंदन के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए चिंतन किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सभापति डॉ. अखिलेश भाई जी, श्री मदन भाई जी, भाजयुमो अध्यक्ष श्री बसंत साहू जी, पार्षद श्री गजेंद्र साहू जी, पार्षद डेनियल पीटर जी, उपाध्यक्ष श्री शंभूनाथ प्रधान जी, श्री रवी लाल सोनी जी, रसोड़ा सरपंच सुरेश भाई जी, श्री प्रवीण प्रधान जी, श्री सुरेश साहू जी, श्री रकमणी प्रधान जी, पूर्व सरपंच श्री कैलाश साहू जी, श्रीमती चंपा बाई जी, श्रीमती भगवती दीप जी, श्री नेहरू बहरा जी, श्री करुणाकर साहू जी, श्री परशुराम पारीक जी, श्री चंद्रभानु साहू जी, श्री वृंदावन साहू जी, श्री नवीन साहू जी, श्री हरीशचंद्र मेहर जी, श्रीमती पंकजनी प्रधान जी, श्रीमती अतिशीला मलिक जी, श्री मकरध्वज मलिक जी, श्री भोजराज प्रधान जी, श्री भोजराज प्रधान जी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!