सरायपाली: हाथ मुक्का से मारपीट


सरायपाली (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में अंगारो बाई ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम बेंदारी में रहती है । काफी बुजुर्ग हो चुकी है घर में ही छोटी मोटी कार्य करती है बेटा शिवप्रसाद कि बेटी कु0 उमा सिदार उम्र 19 वर्ष जो कि दिनांक 11.03.2024 की रात्रि को बिना बताये कही चली गयी थी बेटा ने थाना सरायपाली में गुमशुदा की रिपोर्ट लिखवाया है दिनांक 19.03.2024 को पता चला कि नतनीन उमा सिदार को डंगनिया का नितेश सिदार भगा ले जाकर अपने बडे पिताजी के घर डंगनिया में रखा है सूचना पाकर अपने नाती देव कुमार को बोली कि मुझे मोटर सायकल में बैठाकर डंगनिया ले चलो अपने नातिन एवं नितेश सिदार से मिलकर बात करूंगी तो नाती मोटर सायकल में बिठाकर डंगनिया ले गया नाती बाहर में खडा था नितेश के बडे पिता के घर में जाकर दरवाजा खटखटाया तो नितेश बाहर निकला जिसे नतनीन से मिलाने के लिये निवेदन किया तो वह आवेश में आकर घर आयी है कहकर हाथ मुक्का से मारपीट किया जमीन में गिर गयी तो घसीटते हुये जान सहित मारने की धमकी देकर बाहर निकाल दिया मारपीट से कमर घुटना पैर में चोट लगी है दर्द हो रही है । घटना को मेरा नाती देवकुमार व अन्य लोग देखे सुने है। पुलिस ने294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























