छत्तीसगढ़

माशिम की 10वीं-12वीं का असाइनमेंट जारी, दस दिनों में जवाब लिखकर करना होगा जमा

दसवीं-बारहवीं सीजी बोर्ड के छात्रों के लिए अक्टूबर महीने का असाइनमेंट जारी कर दिया गया है। दस दिनों के भीतर छात्रों को जवाब लिखकर अपने अपने स्कूलों में जमा करना होगा। असाइनमेंट के तहत प्रत्येक विषय में 20 नंबर के सवाल पूछे गए हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल के अफसरों का कहना है कि थ्योरी व प्रैक्टिकल के साथ असाइनमेंट के नंबर भी जोड़कर नतीजे जारी किए जाएंगे। इसलिए छात्र असाइनमेंट को गंभीरता से लें।

स्कूलों की ओर से इसक पूर्व अगस्त व सितंबर को भी असाइनमेंट जारी किया गया था। छात्रों की ओर से असाइनमेंट जमा कराया जा चुका है। कोरोना संक्रमण की वजह से इस साल स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई देर से शुरू हुई। इस वजह से दसवीं-बारहवीं के कोर्स में 30 से 40 प्रतिशत तक की कटौती कर दी गई है। कोर्स को शिक्षा सत्र में आने वाले अलग-अलग महीनों में बांटा गया है। इसके अनुसार असाइनमेंट दिए जा रहे हैं।

माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं)से अब तक तीन असाइनमेंट जारी हो चुके हैं। अक्टूबर महीने का असाइनमेंट कुछ दिन पहले जारी हुआ है। अफसरों का कहना है कि महीने के आखिरी दिनों में असाइनमेंट जारी किया जाता है। नवंबर का असाइनमेंट अब इस महीने के आखिरी में जारी किया जाएगा। इसके बाद फिर दिसंबर और जनवरी में भी छात्रों को असाइनमेंट दिए जाएंगे। जानकारों का कहना है कि असाइनमेंट से छात्रों को लाभ होगा। इसकी मदद से कमजोर छात्र भी पास हो सकते हैं।

जो पढ़ाया उसी में से सवाल
शिक्षकों का कहना है कि असाइनमेंट का फार्मूला अच्छा है। महीनेभर में जो पढ़ाया जाता है उससे ही संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। छात्र के लिए असाइनमेंट एक तरह से अभ्यास है। इसकी मदद से वे बोर्ड परीक्षा की तैयारी भी कर रहे हैं। छात्र इस पर ध्यान देंगे तो फिर आगामी बोर्ड एग्जाम को लेकर उन्हें परेशानी नहीं होगी। गौरतलब है कि दसवीं-बारहवीं सीजी बोर्ड में पिछले साल असाइनमेंट का फार्मूला लागू किया गया। इस बार दसवीं की परीक्षा रद्द हुई तब असाइनमेंट के आधार पर ही नतीजे जारी किए गए।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!