सरायपाली
सरायपाली: शिव मंदिर कुंभ भराई कार्यक्रम


सरायपाली( काकाखबरीलाल).शहर के पतेरापाली में आगामी 22 जनवरी सोमवार को शिव मंदिर कुंभ भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उक्त आयोजन को सफल बनाने के लिए पतेरापाली वासियों ने अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं को उपस्थित होने तथा तथा भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है। साथ ही कुंभ भराई के लिए सात गांव से धान लाया गया है।
AD#1

























