सरायपाली

सरायपाली: क्षेत्र वासियों को इलाज के लिए अब नहीं जाना होगा दूर, नवजीवन हॉस्पिटल का हुआ विधिवत शुभारंभ

सरायपाली (काकाखबरीलाल).ग्राम चिवराकुटा में सरायपाली विधायक चातुरी नंद एवं सारंगढ विधायक उतरी गणपत जागडे के करकमलों से फीता काट हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया, नवजीवन हॉस्पिटल के संचालक डाक्टर जे.पी. बर्मन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार का सबसे बड़ा चिकित्सा केंद्र बनाने की उनकी योजना जहाँ से मरीजो को अधिकांश बीमारियों के इलाज के लिए रायपुर जाने की आवश्यकता न पड़े उनके द्वारा हॉस्पिटल में open and laparoscopic surgery,24 ghante aapatkalin suvidha,icu आटोमेटिक पैथोलॉजी लैब x rayकी स्थापना की गई है हॉस्पिटल में अनुभवी आपातकालीन मेडिकल सेवाओ में अनुभवी नर्सिंग स्टाफ रखेंगे गए हैं जो सभी इमरजेंसी परिस्थिति में मरीजो के इलाज में सक्षम हैं, एवम रायपुर से सभी विभागों के वरिष्ठ सुपर स्पेशलिस्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का 24 घंटे ऑन कॉल एवम मासिक विजिट भी होगा जिसके मरीजो के गंभीर बीमारियों के पहचान और इलाज में सुविधा मिलेगी नवजीवन हॉस्पिटल को आगे इस तरह से विकसित किया जाएगा कि राज्य स्तर की सेवाएं मरीजो को मिल सके और उन्हें बड़े शहरों की दौड़ लगाने की आवश्यकता न पड़े।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!