छत्तीसगढ़
तहसीलदार नियुक्त
कलेक्टर के एल चौहान ने जनता की मांग पर बरमकेला में तहसीलदार नियुक्त किया है। इस आशय के आदेश चौहान ने जारी किया है। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों कलेक्टर चौहान को बरमकेला तहसील में तहसीलदार को एक ही तहसील का कार्य देने के लिए मांग किया गया था, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कलेक्टर चौहान ने नवीन आदेश कर नायब तहसीलदार आयुष तिवारी को सारंगढ़ तहसील के कोर्ट से मुक्त करते हुए प्रभारी तहसीलदार बरमकेला का कार्य सौंपा है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दुर्गापाली शिविर में कलेक्टर चौहान ने बच्चों का किया अन्नप्राशन
कलेक्टर के एल चौहान ने सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम दुर्गापाली में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होकर शिशु बच्चों का अन्न प्राशन किया। इस दौरान अतिथि सुभाष जालान और शिवकुमारी चौहान उपस्थित थे। चौहान ने शिविर के स्टालों का निरीक्षण किया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उच्च रक्तचाप, मधुमेह, टी.बी., सिकलसेल, एनीमिया, चर्म रोग, कुष्ठ रोग एवं दवाई वितरण एवं आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविर लगाया गया था, इसके अलावा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, जल जीवन मिशन, उद्यानिकी विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना पशुधन विकास विभाग, खाद्य विभाग, बैंक सखी एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना की प्रदर्शनी लगाई गई थी।
कलेक्टर के एल चौहान ने सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम दुर्गापाली में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होकर शिशु बच्चों का अन्न प्राशन किया। इस दौरान अतिथि सुभाष जालान और शिवकुमारी चौहान उपस्थित थे। चौहान ने शिविर के स्टालों का निरीक्षण किया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उच्च रक्तचाप, मधुमेह, टी.बी., सिकलसेल, एनीमिया, चर्म रोग, कुष्ठ रोग एवं दवाई वितरण एवं आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविर लगाया गया था, इसके अलावा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, जल जीवन मिशन, उद्यानिकी विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना पशुधन विकास विभाग, खाद्य विभाग, बैंक सखी एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना की प्रदर्शनी लगाई गई थी।