छत्तीसगढ़

पिकनिक मनाने गए युवक की पानी में डूबने से मौत

जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत पिकनिक स्पॉट के रूप में प्रसिद्ध खरखरा नदी में आज पिकनिक मनाने गए एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को बाहर निकालकर पीएम के लिए भेज दिया गया है. इसकी सूचना मृतक के परिजनों को भी दे दी गई है.

1 जनवरी नए वर्ष के उपलक्ष में वाड्रफनगर स्थित खरहरा नदी पर सैकड़ों की संख्या में पिकनिक मनाने लोग आते हैंं. इसी दौरान उत्तर प्रदेश के ग्राम खोतो- महुआ का रहने वाला युवक राजेश कुमार पिता मांनसाय जो वाड्रफनगर में रहकर मजदूरी का काम करता था वह अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने खरहरा गया हुआ था. यहां नहाने के दौरान अचानक वह पानी में जा गिरा और डूबने से उसकी मौत हो गई.

प्रत्यक्षदर्क्षी साथियों की माने तो युवक को मिर्गी का दौरा पड़ता था और नहाने के दौरान उसे मिर्गी का ही अटैक आया था, जिसके बाद पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही वाड्रफनगर पुलिस चौकी से टीम रवाना हुई और शव को बाहर निकालकर पीएम के लिए भेजा. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भी दे दी गई है.

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!