सरायपाली: मंदिरा दुकान कर्मचारी के साथ मारपीट मामला दर्ज

सरायपाली (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में अविनाश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शासकीय शराब दुकान सरायपाली में सुपरवाईजर के पद पर पदस्थ है शासकीय मंदिरा दुकान सरायपाली में सुरज नामक व्यक्ति के द्वारा एवं अन्य कुछ लोगो के द्वारा मंदिरा दुकान में विक्रय राशी को लेकर काउण्टर पर बहस बाजी किया गया जिसमें मंदिरा विक्रय राशि को कम करने कहा गया कम नहीं करने पर अश्लील गाली गलौज किया गया एवं राजेश रात्रे के साथ मारपीट किया गया जिससे राजेश रात्रे के सर पर चोट एवं जमीन में पटकने से पीठ व कंधे में चोटे आयी है। उपरोक्त आरोपी के द्वारा आये दिन मंदिरा दुकान आकर मंदिरा दुकान के कर्मचारियो को डराना धमकाना एवं शासकीय मंदिरा दुकान के गेट दरवाजा को ईंट पत्थर से क्षति पहुंचाया जा रहा है तथा स्टाफ के कर्मचारियो को डरा धमकाकर जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है। और बोला जा रहा है कि दुकान बंद होने के बाद रास्ते में रोककर कभी भी जान से मार दुंगा कहकर धमकी दे रहा है, जिससे सभी कर्मचारियो एवं आसपास स्थित लोगो ने देखा सुना है तथा बोला जा रहा है कि किसी भी प्रकार से थाने व कही पर रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मार दूंगा बोल रहा है पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.