बसना: यादव होटल के पास अज्ञात बाईक चालक ने मारी ठोकर

बसना (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में रोहित कुमार मिरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम शंकरपुर तुकडा बनडबरी थाना सांकरा का निवासी है दिनांक 28.11.2023 के बडी बहन सत्यभामा बारीक उम्र 40 साल रिश्ते के भाई डोलामणी मिरी व भाभी हीरा बाई के साथ उसके मोटर सायकल HF डिलक्स क्रमांक CG 04 LC 5764 में ग्राम शंकरपुर से दीदी के ससुराल बडेडाभा जाने के लिये निकले थे यादव होटल गढफुलझर के पास पहुंचे थे तभी ग्राम गढफुलझर की ओर से आ रही अज्ञात मोटर सायकल के चालक ने अपने वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुये भाई के मोटर सायकल को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे मोटर सायकल में सवार तीनों व्यक्ति गिर गये गिरने से मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया व बहन सत्यभामा मिरी के दाहिने कंधे में चोट आई है जिसे ईलाज के लिये अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में भर्ती किये हैं। पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.