बसना:चुडा से सिर में वार

बसना (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में अतुल सोम ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बरेकेल चौकी भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 का निवासी है दिनांक 20/09/2024 के रात करीबन 01 बजे के आसपास स्वयं और दोस्त दुर्गेश यादव, अजीत सोम के साथ नाचा पार्टी देखेने ग्राम खैरझुडी गये थे ग्राम खैरझुडी के पास तीनो नाचा देख रहे थे तभी पीछे से आशिक जगत निवासी खैरझुडी आया और बुलाकर खैरझुडी के पास लेके गया जहां पहले से राकेश सिदार मैदूर था पुरानी बात को लेकर दोनो गंदी गंदी गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये मारपीट किये मारपीट करते समय आशिक के हाथ में पहने चुडा से सिर में चोट आकर खुन बहा है मारपीट से सिर पीठ में चोट आकर दर्द हो रहा है मारपीट करते समय दुर्गेश यादव एवं अजित सोम देखे सुने है एवं बीच बचाव किये है पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
























