पिथौरा
पिथौरा: पत्थर से हमला मामला दर्ज

पिथौरा . आरक्षी केद्र में राजेश वासुदेव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह निवासी इंद्राकालोनी थाना पिथौरा जिला महासमुंद छ.ग. निवासी है दिनांक 06.11.23 को सुबह करीबन 09 बजे अपने घर में था तब मुस्तकीम खान घर अंदर घुसकर अश्लील गाली गलौज तथा पत्नि को गाली गलौच कर रहा था मना किया शराब गोली खाकर गाली गलौच मत करो तब गला को दबा दिया और पत्थर से सिर में मार दिया जिससे लहूलुहान हो गया पुलिस ने294-IPC, 323-IPC, 452-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.