भटगांव: साईकिल में रखे रुपये से भरा झोला पार

भटगांव. आरक्षी केद्र में महादेव यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम गिरवानी में रहता है, खेती किसानी का काम करता है दिनांक 01.11.2023 को अपने घर से सायकल में जिला सहकारी बैंक भटगांव प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए पैसा निकालने के लिए बैंक में 01.00 बजे आया था, विड्राल फार्म भरकर 49000/ रूपया नकदी जिसमें 500- 500 रूपये का 98 नोट बैंक से प्राप्त कर तथा बैंक पास बुक को झिल्ली में भरकर उपर में गमछा को लपेटकर झोला के अंदर रखकर झोला को सायकल के हेंडल में लटका कर सीमेंट खरीदने के लिए प्रमोद हार्डवेयर भटगांव जाकर सायकल को झोला सहित दुकान के सामने खडा करके सीमेंट का भाव पूछा उसी समय अपने पाकेट में रखे पैसा को दुकानदार को दे रहा था तब सायकल तरफ देखा तो सायकल से झोला गायब था, सायकल के झोला में रखे 49000/ रूपया नकदी जिसमें 500- 500 रूपये का 98 नोट एवं बैंक पास बुक को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। घटना के बाद सीमेंट दुकान के मालिक एवं सियाराम यादव को बताया कि कोई अज्ञात चोर सायकल के हेंडल में झोला में रखे पास बुक नगदी रकम को चोरी कर ले गया है पुलिस ने 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























