सरायपाली

सरायपाली: चोरी के बाईक के साथ आरोपी धरा गया

 

 

सरायपाली (काकाखबरीलाल). पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे एवं एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था इसी क्रम में दीनांक 04/01/24 को प्रार्थी वृंदावन पटेल थाना हाजीर आकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 03/01/24 की रात्रि 8:00 बजे वनोंपज जांच नाका चौकी झिलमिला में अपने एक्टिवा मोटरसाइकिल एक्टिवा 5G क्रमांक CG 06 GS 1932 को प्रतिदिन की भांति वनोपज जांच नाका के बाहर खड़ी कर ड्यूटी कर रहा था कि कोई अज्ञात चोर दिनांक 04/01/24 के 0.54 बजे रात्रि को चोरी कर कहीं ले गया है रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 13/2024 धारा 379 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी के द्वारा सीसी कैमरा फुटेज के आधार पर संदेही महेंद्र गिरी पिता निर्भया गिरी उम्र 35 वर्ष साकिन बोंदा थाना सरायपाली के रुप में पहचान कर पतासाजी कर उसे हिरासत में लेकर शक्ति से पूछताछ किया गया सीसीटीवी कैमरा फुटेज दिखाए आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया जिसे मेमोरेंडम के आधार पर आरोपी के घर से चोरी गई मोटरसाइकिल एक्टिवा 5G क्रमांक CG 06 GS 1932 को बरामद किया गया जिससे अपराध धारा सदर 379 का पाए जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है संपूर्ण कार्यवाही में एएसआई सोनचंद डहरियाआरक्षक विपिन सिदार, अनंत गेंड्रे , ठाकुरेश्वर भुवार्या , और समस्त स्टाफ का योगदान रहा

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!