रेस्टोरेंट में आकर किया मारपीट, कार्यवाही के लिये असोसिएशन ने थाना प्रभारी को लिखा पत्र.
काकाखबरीलाल,सरायपाली:-दिनांक 22 अगस्त की बात है कि सरायपाली स्थिति गोल्डन बर्ड रेस्टोरेंट जिसकी आधारिक मालिक श्रीमती चंद्रावती चौधरी हैं,अनिता चौधरी मेंटेनेस के लिए अपना कुछ समय देकर संचालित करतें है, अनिता चौधरी ने बताया कि 22 अगस्त की रात को करीब 9 बजे न्यू हॉलैंड के एक कर्मचारी द्वारा 10 लोगो की खाना व्यवस्था करने को कहा गया। जिसके लिए मेरे रेस्टॉरेन्ट के स्टाफ मेम्बर द्वारा केबिन रेडी कर दिया गया।
श्रीमती चौधरी ने बताया कि कुछ समय पश्चात खाने के आर्डर के लिए अजय नाम के एक शक्श खाने के आर्डर के लिए मुझे बुलाये में अपने एक स्टाफ को भेजा। पुनः मुझे बुलाने को कहा गया। तो मैं पुनः दूसरे स्टाफ को भेजा। उन्होंने ( अजय ) ने फिर से कहा कि मैडम को बुलाइये। मना करने पर वो हमारा आर्डर कैंसल बोलकर चल दिये। जब मेरे पति अविनाश के द्वारा फ़ोन पर क्यों चले गए करके जानकारी ली गयी तो ये अपने साथ 15-16 लोगो के साथ रेस्टोरेंट के अदर घुस गए। और मेरे पति के साथ मारपीट की,श्रीमती अनिता चौधरी इस घटना से बहुत आघात मानसिक रूप से परेशान भी है और कहा कि न्यू हाइलैंड शो रूम के सदस्यो द्वारा मारपीट के पश्चात हैरान इसलिए है कि घटना रेस्टॉरेन्ट के अंदर करने के बाद जब श्रीमती चौधरी द्वारा उनको रेस्टोरेंट से बाहर निकाल दिया गया उसके बाद वे सब रोड में खड़े हो गए और अपने पहचान वालो को फोन करके 40 – 45 की भिंड जमा करके “हम कौन हैं जानते हो ” ऐसा बोलकर करके डराया धमकाया गया। मौके पर सरायपाली के चंद्रकुमार पटेल (मिलो) पहुँच कर माहौल को शांत कराया,सरायपाली में इस प्रकार की घटना पहली बार बताया जा रहा है,श्रीमती चौधरी ने असोसिएशन से निवेदन एवं प्रार्थना भी कि है की इस घटना पर असोसिएशन द्वारा कुछ कदम उठाए जाएं। आगे से कोई किसी होटल ढाबे या रेस्टोरेंट में जाकर इस तरह की हरकत न करें। इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए होटल ढाबा असोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरदीप सिंह रैना ने इस घटना को निंदनीय बता कर थाना प्रभारी सरायपाली को दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही के हेतु पत्र लिखा ताकि सरायपाली और महासमुंद जिला के व्यपारियों भयमुक्त होकर अपना व्यापार कर पाएं।
अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन द्वारा दोषियों पर क्या कार्यवाही होता है..?