सरायपाली : गर्मी में पानी की समस्या से निपटने नगर पंचायत तैयार नहीं होगी पानी की समस्या

गर्मी के दस्तक देते ही शहर के कुछ वार्डों में पानी की समस्या शुरू हो जाती है। लेकिन अभी तक किसी वार्ड में पानी की समस्या उत्पन्न नहीं हुई है ।पानी की समस्या से निपटने इस वर्ष नगर पालिका प्रशासन पूर्ण रूप से मुस्तैद है। हाल ही में अटल आवास के पास नये बोर खनन किया गया है।जिससे पर्याप्त मात्रा में पानी की आपूर्ति हो रही है। भूमिगत जल स्तर में सुधार के कारण सभी शासकीय निजी बोर से पानी निकल रहे हैं है।
नगर पालिका प्रशासन शहर के पूरे 15 वार्ड मैं गर्मी में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध करवाने अभी से तैयारियां पूरी कर ली है। नपा से मिली जानकारी अनुसार वर्तमान में सभी वार्डों में पाइप लाइन के माध्यम से पानी की सप्लाई कि जा रही है। अभी तक किसी भी वार्ड में पानी की समस्या नहीं आई है। गर्मी प्रारंभ होने के पश्चात अभी तक पानी की समस्या नहीं होने के पीछे यह बड़ा वजह माना जा रहा है, कि इस वर्ष जोगी तालाब, बस्ती तालाब शंकर मुड़ा तालाब, झिलमिला तालाब, ताज नगर में स्थित तालाब शहर के आसपास के तालाबों में पर्याप्त मात्रा में पानी भरा हुआ है। जिसके चलते भूमिगत जल स्तर में सुधार हुआ है और निजी एवं शासकीय ट्यूब्बेल से इन दिनों बराबर पानी मिल रहा है।
विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी नपा गर्मी में पेयजल की समस्या से निपटने तैयार हैं। नल से पानी बंद होने की स्थिति में है टैंकर से जलापूर्ति करने सभी टैंकरों की मरम्मत भी की जा चुकी है। लगातार घट रहे जलस्तर के कारण गर्मी में कुछ वार्डों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है। जहां नालों से दो टाइम पानी आता है। वहां एक टाइम ही पानी नसीब होता है। इस तरह की स्थिति वार्डों में निर्मित ना हो इसके लिए गर्मी की शुरुआत से ही नगर पालिका की टीम पूरी तैयारी कर ली है। नलों से पानी बंद होने पर टैंकर से पानी की आपूर्ति होगी लेकिन लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा।
किसी भी वार्ड में गर्मी में नहीं होगी पानी की समस्या- अमृत
नगर पालिका अध्यक्ष अमृत पटेल ने कहा कि नगर वासियों को गर्मी में पानी की समस्या नहीं होगी। अटल आवास के पास एक नया बोर का खनन किया गया है जिसका पानी से उस क्षेत्र के शहर वासियों को मिल रही है। जिस वार्ड में पानी की समस्या आएगी। उक्त बोर के पानी को टैंकर के माध्यम से शहर में भेजी जाएगी
पानी की समस्या निजात पाने पुराने बोरों को किया गया है मरम्मत- रैना
नगर पालिका सभापति पार्षद हरदीप सिंह रैना ने कहा कि वार्ड नंबर 8-9 में घर में पानी की बहुत ज्यादा समस्या होती थी जिसे देखते हुए सभी बोर का मरम्मत करते हुए मोटर पंप बदला गया है जिससे जलापूर्ति बाधित नहीं होगी।























