
काकाखबरीलाल@बसना। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप जिले भर में शाला प्रवेशोत्सव में उमंग एवं खुशी से बच्चों के चेहरे खिल रहें हैं इसी तर्ज में आज भंवरपुर के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश एंव हिंदी मीडियम स्कूल में प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम स्कूल भंवरपुर में नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर प्रचार्य टि.के. पटेल, विधायक प्रतिनिधि एंव समिति के सदस्य श्रवण पटेल, सेवा निवृत्त शिक्षक श्री वाय.के. कर,जीएस स्वर्णकार, डीसी सतपथी, व्याख्याता पी.के. निर्मलकर, एन के दीवान, ए. वी. कदम, हीराराम चौहान आदि उपस्थित रहे। विधायक प्रतिनिधि एंव समिति के सदस्य श्रवण पटेल ने नवीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का शुभारंभ कर नवप्रवेशित बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में नवप्रवेशित बच्चों को पाठ्यपुस्तक वितरण किया गया और साथ ही नवनियुक्त शिक्षकों का स्वागत किया गया।
विधायक प्रतिनिधि एंव समिति के सदस्य श्रवण पटेल ने भंवरपुर में स्वामी आत्मानंद स्कूल की स्थापना के लिए सभी को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को ग्रामीण क्षेत्रों में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद जो सपना था वह पूरा हो गया। जिससे भंवरपुर क्षेत्र के गरीब, जरूरतमंद एवं किसान के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से नि:शुल्क शिक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि गांव-गांव का बच्चा अंग्रेजी में बात करे, अच्छा स्थान प्राप्त कर सके और माता-पिता का नाम रोशन करे। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा अच्छी शिक्षा के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है।
प्रवेशोत्सव में उपस्थित व्याख्याता पी.के. निर्मलकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि गांव में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलना बहुत बड़ी बात है। जिससे गांव के बच्चों को अंग्रेजी में नि:शुल्क शिक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा ऐसा क्षेत्र है जो सिर्फ अच्छाईयां ही लाती है। उन्होंने बताया कि हमें कभी ऐसा अवसर नहीं मिला कि प्रायमरी या हाई स्कूल में अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई कर सकें और ये बहुत सुखद और ऐतिहासिक अवसर है कि गांव में अंग्रेजी माध्यम स्कूल से बच्चे पढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि हम शासकीय स्कूल न बोले बल्कि हम गांव का स्कूल बोलें, गांव के लोगों को स्कूल तक जोडऩा बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि शाला प्रवेश के साथ-साथ नव शिक्षकों ने भी अपने सेवा में प्रवेश लिया है। जिला प्रशासन द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति बहुत उम्मीद, मेहनत और भावनात्मक सोच के साथ की गई है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि खूब मेहनत करें। इस क्षेत्र के लोगों को जो विश्वास और अपेक्षा है उसे पूरा करें। साथ ही नए शिक्षकों का परिचय देते हुए उन्होंने बताया कि शाला प्रवेश उत्सव के साथ पढ़ाई भी शुरू हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी कार्ययोजना बनाकर शिक्षकों की भर्ती की गई और जिले के सभी स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षकों की भर्ती कर पदस्थ कर दिया गया है। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन हीराराम चौहान के द्वारा किया गया इस अवसर पर जनप्रतिनिधि सहित स्कूल शिक्षक उपस्थित रहे।

























