छत्तीसगढ़बसना

झेरिया यादव समाज की आवश्यक बैठक सम्पन्न, नारी शक्ति को समाज गतिविधियों के मुख्य धारा में जोड़ना अनिवार्य – नरेंद्र

बसना@काकाखबरीलाल। आज बम्हनी परिक्षेत्र में झेरिया यादव समाज का बैठक हुआ सम्पन्न। बसना तहसील अध्यक्ष श्री नरेन्द्र यादव जी के नेतृत्व में हुआ। बैठक से पहले बम्हनी परिक्षेत्र के यादव समाज के लोगों ने बसना तहसील अध्यक्ष नरेन्द्र यादव सहित उनके टीम का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम के बाद यादवों के आराध्य देव भगवान श्रीराधा कृष्ण जी की पूजा अर्चना के पश्चात बैठक चालू किया गया। बसना तहसील अध्यक्ष नरेन्द्र यादव ने समाज को अपने संबोधन में कहा कि आज नारी शक्ति को समाज गतिविधियों के मुख्य धारा में जोड़ना अनिवार्य हो गया है। जिससे समाज की सांस्कृतिक परम्परा आगे बढ़ेगी तथा सामाजिक गतिविधियों को क्रियान्वयन हेतु संबल मिल सके । जिसके लिये हम महिला प्रकोष्ठ का गठन शीघ्र करने जा रहे हैं। आज के बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष बालकराम यादव जी तहसील संगठन मंत्री गजानंद यादव, तहसील सचिव कुंजराम यादव, तहसील सह सचिव मनोहर यादव,बम्हनी परिक्षेत्र अध्यक्ष जलिधर यादव, सचिव नानदाऊ यादव, कोषाध्यक्ष देवचरण यादव, गंगराम यादव, भगवानों यादव,तुलसिग यादव, अक्तीराम यादव,परिमल यादव, मिडिया प्रभारी आशीष यादव, जोगी राम यादव,रतन यादव, मायाराम यादव, पितृ यादव,जगतू यादव,फररलाल यादव,मिलाराम यादव, गौतम यादव, मोहित यादव,मायाराम यादव, एवं समाजिक बंधू शामिल हुए। इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश यादव ने दी।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!