संस्कार स्कूल ने अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर महामहिम राज्यपाल को दी श्रद्धांजलि

शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल/बसना:
14 अगस्त को तय कार्यकम स्कूल द्वार सांस्कृतिक सन्ध्या को रद्द कर हमारे देश के शहीदो को श्रद्धांजलि देकर उनके लिये देशभक्ति गीत गाकर बचो ने श्रद्धांजलि दी
पहले से तय कार्यकम को संस्कार स्कूल ने छतीसगढ के प्रथम सदस्य राज्यपाल श्री बलराम दास जी के निधन के खबर आते ही सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर सबसे पहले दो मिनट मौन रख कर महामहिम राज्यपाल जी को श्रद्धांजलि दी फिर देश के लिये शहीद हुए शहीदो को नमन करते हुए स्कूल के बच्चों द्वार देशभक्ति गीत गाये
कार्यक्रम मे सभी पालको और स्कूल के डायरेक्टर अशोक अग्रवाल मुकेश अग्रवाल भावेश अग्रवाल चन्प्रीत सलुजा और विकाश वधवा एवं स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों ने श्रद्धांजलि दी और शान्ति और सौहार्दपूर्ण से कार्यकम सम्पन्न किया उपरोक्त्त जानकारी संस्कार स्कूल के डायरेक्टर विकाश वधवा ने दी।
























