सरायपाली
सरायपाली: ठाकुर देव विवाह का समापन

सरायपाली. सेमलिया के आश्रित ग्राम नयागांव में गत दिवस को ठाकुर देव विवाह महोत्सव का एक वर्ष पूर्ण होने पर समस्त ग्राम वासियों द्वारा दंड नृत्य, मीना बाजार, कंश दरबार अन्य कार्यकमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप कुमार साहू एवं संदीप साहू रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने ग्रामीण युवाओं को 5 हजार रूपए राशि प्रदान कर सहयोग किया। मौके पर सुदाम मटारी, सुशील मटारी,रेशम यादव के साथ अन्य मौजूद रहे।
AD#1

























