तुमगांव :नल तोड़ने की बात पर हाथ मुक्का से मारपीट

तुमगांव( काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में भागचंद बघेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं 13 ग्राम अछोला का रहने वाला है बी. ए. प्रथम वर्ष की पढाई कर रहा है , कि दिनांक 20 फरवरी को गांव के साहू परिवार का शादी के कार्यक्रम का चुलमाटी वापस लौट रहे थे जिसे रात्रि करीबन 08 बजे सोसायटी के सामने वह और दोस्त दिनकर बंजारे, कमल नारंग, अमित चतुर्वेदी व पुरूषोत्तम नारंग देख रहे थे उसी समय गांव के ठाकुर राम यादव एवं उसका भाई मेशराम यादव तथा भगत सिंह यादव आये और मोहल्ले की नल तोड़ने की बात पर से गंदी गंदी गाली गुप्तार कर उनको एवं अमित चुतर्वेदी का को हांथ मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिये हैं। मारपीट से बांए कान तथा अमित चतुर्वेदी के नाक एवं ओंठ में चोंट आया है घटना को दिनकर बंजारे, कमल नारंग व पुरूषोत्तम नारंग देखे सुने व बीच बचाव किये हैं। पुलिस ने प्राथी कि शिकायत पर 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.