असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली बंपर भर्ती

शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर बंपर भर्ती निकली है। रिक्त पदों पर इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा।Assistant Professor Recruitment 2022 जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 38 पदों पर भर्ती होनी है, जिसमें से प्रोफेसर के 18 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 20 पद शामिल हैं। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 27 मई 2022 तक का समय दिया गया है।रिक्त पदों का विवरण
पदनाम: प्रोफेसर
रिक्त पदों की संख्या: 18
पदनाम: असिस्टेंट प्रोफेसर
रिक्त पदों की संख्या: 20
जीएमसी के प्रोफेसर पदों से संबंधित अन्य जरूरी जानकारियां पाने के लिए कॉलेज की वेबसाइट पर जा सकते हैं या नीचे दिए लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं। इन पदों पर सेलेक्शन होने पर प्रोफेसर पद पर सैलरी 1,44,200 रुपए से लेकर 2,18,200 रुपए तक है। असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए सैलरी 1,31,400 रुपए से लेकर 2,17,100 रुपए तक है।