पिथौरामहासुमंद

शिक्षक संघ हड़ताल का द्वितीय दिवस, वेतन विसंगति दूर करने जारी है हड़ताल

पिथौरा@काका खबरीलाल। दिनांक 07 फरवरी 2023 को जनपद परिसर में सहायक शिक्षक फेडरेशन/समग्र शिक्षक संघ हड़ताल का द्वितीय दिवस सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ, दिवस का प्रारंभ माता सरस्वती की वंदना और राज्यगीत से हुआ ।
इसके बाद ब्लॉक इकाई की ओर से सचिव दिनेश प्रधान ने प्रारंभिक उद्बोधन दिया उसके बाद ब्लाक के उपाध्यक्ष चिंताराम साहू ने वेतन के निर्धारण के लिए उचित निर्णय लेने के लिए माननीय मुख्यमंत्री से
मंच के माध्यम से आग्रह किया । मंच संचालन संघ के प्रवक्ता अनिल पटनायक ने किया । ब्लॉक अध्यक्ष तुलसी पटेल ने कहा कि हमारी सिर्फ एक ही मांग है वह है वेतन विसंगति जो स्वयं हमारे मुख्यमंत्री महोदय ने स्वीकार किया है और आश्वासन भी दिया था कि वर्ग 3 के साथ अन्याय हुआ है हमारी सरकार आने पर आप लोगों के साथ न्याय किया जाएगा ।इसके बाद बागबाहरा से जिला कोषाध्यक्ष डिकेश्वर साहू जी का आगमन हुआ और उन्होंने पूरे जिले में चल रहे इस आंदोलन की उग्रता औऱ शालीनता के बारे में अपने विचार रखे वही बागबाहरा ब्लॉक के लोचन साहू ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये शिक्षिका बहनों में लिलिमा साहू, कामायनी पंडा, कल्पना चंद्राकर, ज्योति दीवान के द्वारा हड़ताल के संबंध में अपने विचार रखे, शिक्षक गणों में जगतराम प्रधान, आनंद कुमार भोई ,अशोक पटेल, अरविंद नायक ,रोशन डड़सेना जिला पदाधिकारी डोलामणि साहू ने कहा हम सभी सहायक शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है इसके अलावा शिव कुमार पंडा, ख़ूबनाथ पटेल ,अमरजीत नायक, सत्यानंद प्रधान के द्वारा मंच से सभी शिक्षकों के द्वारा वेतन विसंगति दूर कर सभी शिक्षकों को के समानुपातिक वेतन निर्धारण करने लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मंच के माध्यम से आग्रह किया गया अंत मे राष्ट्रगान के साथ आज की सभा का समापन किया गया । इस अवसर पर प्रदीप पटेल , नितेश साहू , नोहर निर्मलकर ,पालेश्वर ठाकुर, श्रीमती द्रोपती दीवान,श्रीमती लक्ष्मी सिदार,श्रीमती सरस्वती साहू, श्रीमती किरण ठाकुर आदि उपस्थित रहे ।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!