सरायपाली : बिछिया बाजार पडाव के पास ट्रक के ठोकर से महिला की मौत

सरायपाली (काकाखबरीलाल). टोपलाल पटेल ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम बिछिया में रहता है खेती किसानी का काम करता है दिनांक 03/12/2022 के शाम को उनके दादी पुरानमोती पटेल उम्र 62 वर्ष जो कि मंदिर से पुजा कर शाम घर वापस आ रही थी मेन रोड बाजार पडाव बिछिया के पास रोड क्रांस करते समय सरसींवा की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक CG 04 NY 3900 का चालक अपने वाहन को तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये उनके दादी को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। एक्सीडेंट होने से दादी की सिर कुचल गई और घटनास्थल पर ही मौत हो गया। घटना को मधुसुदन पटेल व चन्र्ाशेखर पटेल व आसपास उपस्थित अन्य लोगो ने देखे व ट्रक को पीछा कर रोककर चालक का नाम पता पुछे जिन्होने ने अपना नाम शिवेन्द्र कुमार गुप्ता पिता राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता उम्र 35 साल निवासी सरखानिहा बेलहा सीधी मध्यप्रदेश का रहने वाला बताया पुलिस ने 304-A-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























