महासुमंद
महासमुंद : बाईक चालक ने युवती को मारी ठोकर पैर व सिर में लगी चोट

महासमुंद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में कनिष्का चन्द्राकर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बागबाहरा जिला महासमुन्द का रहने वाली है , महासमुन्द में किराये के मकान में रहकर पीएससी की तैयारी कर रही है । शाम करीब 06.00 बजे अपने स्कूटी क्र0 CG 04 LC 3207 से अपने सहेली के पास जा रही थी छत्तीसगढ स्कूल के पास पहुची थी कि उसी समय बागबाहरा तरफ से मोटर सायकल क्र0 CG 04 HU 5776 का चालक अपने मोटर सायकल को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर पीछे से स्कूटी को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया, जिससे स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। एक्सीडेन्ट से उनकी बाये पैर व सिर मे चोट लगी है दर्द हो रही है। घटना को हर्ष जैन महासमुन्द वाले एवं रास्ता में चलने वाले राहगीर देखे है , पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1























