खल्लारी: पैसा निकालकर दे कहते हुए बाईक लूट लिए लुटेरे

खल्लारी. आरक्षी केद्र में हेमराज ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम ओंकारबंद का निवासी है ग्राम मरार कसहीबाहरा के सुरेन्द्र पटेल के यहां किसानी मजदुरी का काम करता है । दिनांक 01.04.2023 को वह किसान सुरेन्द्र के मोटर सायकल क्रमांक CG 06 K 4688 से मोबाईल चार्जर लेने भीमखोज आया था। कि शाम करीब 05.30 बजे भीमखोज से वापस जाते समय रोशन मैरिज पैलेश के सामने NH 353 रोड में एक बिना नंबर मोटर सायकल में दो व्यक्ति सवार थे जो भीमखोज की ओर से आते देखकर रोड में खडे होकर दोनो ने हाथ मारकर रोका तब वे रूका तभी उनमें से एक छोटे कद का लडका उनके मोटर सायकल की चाबी को निकालकर छिन लिया और दोनो ने धमकाते हुये बोले की कितना पैसा रखा है निकालकर दे तो डरकर मोटर सायकल को पिछे करने लगा तब दोनो ने धक्का मारा और गाडी से गिरा दिया और मोटर सायकल को लुटकर जिसमें एक अपनी मोटर सायकल से दुसरा लुटी हुयी मोटर सायकल को लेकर ओंकारबंद की ओर भाग गये। पुलिस ने 392-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.