सरायपाली :विषय शिक्षकों की कमी से जूझ रहा विद्यालय

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गापाली में विषय शिक्षकों की कमी एवं एक शिक्षक को व्यवस्था के तहत अन्यत्र भेजे जाने को लेकर शाला के प्राचार्य ने कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर उनसे शिक्षक की व्यवस्था को निरस्त करने एवं अन्य विषय शिक्षकों की कमी को भी पूरा करने की मांग की है।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गापाली के प्राचार्य ने कलेक्टर को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि कक्षा 9वीं से 12वीं तक कुल दर्ज संख्या 273 है, जिसमें कक्षा 11वी, 12वी में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय संचालित है। वाणिज्य के दो व्याख्याता पदस्थ है, जिसमें से एक एकता शर्मा छः माह तक मातृत्व अवकाश में है तथा एक की व्यवस्था के तहत एकलव्य आवासीय विद्यालय भोरिंग में संस्कृत विषय के विकल्प के रूप में
शास उच्च माध्य. विद्या- दुर्गापाली
की गई है। जबकि, शुभम कुमार पांडेय वाणिज्य के व्याख्याता है। इनके अनुपस्थिति में विद्यालय के वाणिज्य संकाय की पढ़ाई पूरी तरह से बंद है। साथ ही विद्यालय में भूगोल, अर्थशास्त्र, भौतिकी, रसायन विज्ञान के 4 व्याख्याता तथा सहायक शिक्षक विज्ञान के 02 पद
रिक्त है। गौरतलब है कि दुर्गापाली के ग्रामीण एवं विद्यार्थियों के पालकों ने भी शाला में शिक्षकों की कमी एवं एक शिक्षक को अन्य स्थान पर भेजे जाने से चिंता जाहिर की है। बच्चों के भविष्य को देखते हुए अति शीघ्र विषय शिक्षकों की कमी को पूरी किए जाने की मांग की जा रही है।”

























