सरायपाली
सरायपाली : गौटिया ढाबा के पास अवैध शराब के साथ युवक दबोचा गया

सरायपाली. पुलिस को दिनांक 09 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिला कि गौटिया ढाबा NH 53 के पास कुटेला में अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना पर पुलिस की टीम घटनास्थल पहुचे तो एक व्यक्ति पकड़कर पुछताछ करने पर अपना नाम कुश जयसवाल पिता स्व0 संतोष जयसवाल उम्र 29 वर्ष साकिन पतेरापाली थाना सरायपाली बताया हाथ में पकड़े जरिकेन में महुआ शराब होना बताया आरोपी के कब्जे से एक प्लास्टिक के पांच लीटर वाली जरीकेन में भरा लगभग 04 लीटर महुआ शराब कीमती लगभग 800रू. को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने 34(1) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1

























