महासुमंद
महासमुंद :तुम शराब पीलाये हो कहकर डंडे से पिटाई

महासमुंद. आरक्षी केन्द्र में. बाबूलाल विश्वकर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं 04 अयोध्या नगर में रहता है , खेती किसानी का काम करता है , दिनांक 01.11.2022 के रात्रि करीबन 10.00 बजे बाथरूम करने घर से बाहर निकला था उसी समय गोविंद यादव घर के बाहर खडा था जो उसे देख कर अपने पास बुलाया और बोला की मेरे बडे भाई जीवन यादव को तुम शराब पीलाये हो जिसके कारण मेरा बडा भाई मेरी से लडाई झगडा कर रहा है कहकर अपने पास रखे डंडा से सिर में मारा व हाथ में मारा मारपीट से दाहिने आंख के पास व बांये हाथ में चोट आया है। घटना को मेरी पत्नी शांति विश्वकर्मा देखी सूनी पुलिस ने 323-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

AD#1






















