छत्तीसगढ़
पिथौरा : खेत में लगे मोटर पंप चोरी मामला दर्ज

पिथौरा. अरूण नायक ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम कैलाशपुर डोंगरीपाली थाना पिथौरा का निवासी है उनके मोटर पंप को रथलाल यादव के खेत ग्राम गोपालपुर में लगाया था जिसे विगत रात्रि करीब 01.11.2022 के 10.00 बजे रथलाल यादव के खेत के बोर में लगे मेरे मोटर पंप 2HP एवं पाईप कीमती 8000 रूपये को सचिन प्रधान व फोटू यादव द्वारा चोरी कर ले गये है चोरी करते हुए बलराम भोई, रूपधर भोई, दीपक सिदार देखे है पुलिस ने 34-IPC, 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

AD#1
























