दीन दुखियों की सेवा ,बुजुर्गों, प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान एवं पर्यावरण का संरक्षण सेवा समर्पण यात्रा का मुख्य उद्देश्य- संपत

।।नीलांचल सेवा समिति रायपुर में कराएगा गरीब शंकर खड़िया के आंख का इलाज।।
शुकदेव वैष्णव,बसना। मानव कल्याण, गरीबी, दुःख निवारण केे प्रति समर्पित एवं नई सोच नई उम्मीद के उद्देश्य से नीलांचल सेवा समिति के संरक्षक एवं बसना नगर पंचायत अध्यक्ष सम्पत अग्रवाल के द्वारा 1 जुलाई से निरंतर चल रही है सेवा समर्पण यात्रा जिसमें नीलांचल सेवा समिति द्वारा अंचल के समस्त गांव में जा जाकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जहां समिति के माध्यम से छोटी-छोटी बच्चियों का पद पूजन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं साथ ही बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों का शाल एवं श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया जा रहा है इसके अलावा क्षेत्र के मेधावी छात्र छात्राएं जो विगत वर्षों में अपने कक्षा मैं मेधावी अंक प्राप्त कर अपना और अपने गांव का नाम रोशन यह हैं ऐसे प्रतिभाशाली छात्रों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मान किया गया।
इस यात्रा के बीच बसना विधानसभा के सांकरा मंडल के ग्राम बहादुरपुर के निवासी शंकर खड़िया पिता मुंकु खड़िया 22 वर्ष ने श्री संपत अग्रवाल को बताया कि विगत 2 वर्ष पहले टाइफाइड बीमारी हो जाने के बाद में किसी कारणवश अभी वर्तमान में आंखों में समस्या आने लगी है जिसके कारण अभी सही तरीके से दिखाई नहीं देता है जिस की समस्या को सुनकर नीलांचल सेवा समिति द्वारा 3 अगस्त शुक्रवार को बसना में स्थित श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल इलाज हेतु भेजा गया। हॉस्पिटल में इलाज होने के पश्चात श्री गणेश विनायक हॉस्पिटल बसना के डॉक्टर रामकेश द्विवेदी ने बताया कि शंकर खड़िया आंखों की समस्या है यह समस्या आंखों में स्थित पुतली में सफेदी एवं उनकी नालियां बन चुकी हैं जिसके कारण आंखों से दिखाई नहीं दे रहा है जिन का इलाज किया गया साथ ही आगे की इलाज रायपुर में स्थित श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल में आंखों की संपूर्ण ट्रीटमेंट किया जाएगा।
नेत्र की समस्या से ग्रसित शंकर खड़िया को नीलांचल सेवा समिति के माध्यम से बड़े अस्पताल श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल रायपुर भेजने की तैयारी चल रही है जिससे शंकर खड़िया को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया हो सके.
























