सरायपाली

सरायपाली : ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले में 192 लोगों का पंजीयन

सरायपाली (काकाखबरीलाल). दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत 14 अक्टूबर को विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन नवीन मण्डी परिसर सरायपाली में किया गया। जिसमें बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न पंजीकृत संस्थानों, पीआईए द्वारा अपने संस्थान में संचालित विभिन्न रोजगार मूलक योजनाओं, स्किमों की विस्तृत जानकारी, बेरोजगार युवक युवतियों का कौशल पंजीयन किया गया।

कार्यक्रम में लगभग तीन सौ लोग उपस्थित हुए तथा 192 लोगों ने रोजगार के लिए पंजीयन करवाया। ओमकार

साल्यूशन द्वारा 15 लोगों का पंजीयन किया गया, स्पंदना फाइनेन्स द्वारा 08. ईसाफ स्माल फाइनेन्स द्वारा 2. सेफएडुकेट लर्निंग द्वारा 14 भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा 21 टेगों सेक्युरिटी साल्यूशन द्वारा 20, बायर कॉप साईन्स द्वारा 6 अंत्याव्यावसायी स्वरोजगार योजना अंतर्गत
20 हितग्राही का चयन किया गया है। इस तरह आए हुए संस्थानों के द्वारा कुल 116 लोगों का चिन्हांकन रोजगार देने के लिए किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में महिला स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित विभिन्न वस्तुओं एवं उत्पादों की प्रदर्शिनी के लिए स्टॉल लगाया

जिनके स्वयं के द्वारा निर्मित वस्तुओं का प्रदर्शनी लगाया गया, से जिसमें प्रभु कृपा खोखेपुर, जय मां स‍ सरस्वती नानकपाली, संतोषी समूह के सलडीह, एकता समूह तोषगांव, द्व महिला समूह बरिहापाली, तारिणी अ समूह जामपाली द्वारा मिट्टी के बने व दिये, कलश, शिवलिंग, गुलदस्ता, मोमबत्ती, चुड़ी, झुमका, अगरबत्ती, कांच की चुड़ी, शंख, सुपा, डाला, ‍ टुकना, छोटे डाला, परली, पर्रा, क डालिया, छोटा सुपा, पंखा, ड्राय नं फ्रुट, फिनायल सहित विभिन्न व सामानों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। ग समूह द्वारा प्रदर्शनी के दौरान सामनों की विक्रय भी किया गया।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!