सरायपाली : सर्वर के कारण चावल वितरण में हो रही समस्या
विभिन्न मांगों को लेकर समस्त कर्मचारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
विकासखण्ड के सहकारी समिति द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकानों के विक्रेता ने राशन वितरण में हो रही विभिन्न समस्याओं को लेकर स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें विक्रेतागणों को हो रही समस्याओं को बताया गया है।
विक्रेतागणों ने बताया कि मार्च माह से सभी विक्रेता द्वारा ईपोस मशीन से आनलाइन चावल वितरण किया जा रहा है, जिसमें सर्वर की
समस्या हमेशा बनी रहती है, जिसके कारण हितग्राहियों को माह में 2 से 3 बार चावल के लिए वापस जाना पड़ता है, जिसके कारण हितग्राही आक्रोशित है। इस सुविधा को जारी रखने के लिए उन्होंने आफलाइन सुविधा की मांग की है। वहीं प्रत्येक
माह नान आफिस ट्रांसपोर्टर द्वारा धर्मकांटा से तौलकर उपभोक्ता केन्द्र में 15 से 20 दिन पहले भण्डारण किया जाता है, जिसके विक्रेता उपभोक्ता केन्द्र में इलेक्ट्रानिक कांटा से राशनकार्ड के पात्रतानुसार तौलकर वितरण करते
है, जिसमें चावल स्टाक की कमी आ रही है, इसके लिए उन्होंने चावल वितरण में सूखत प्रदान करने की मांग की है तथा सहकारी समिति द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकान को स्वसहायता समूह एवं अन्य संस्था को न देकर समिति द्वारा ही संचालन करने के लिए मांग किए हैं। इस दौरान सहकारी समिति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भोजराज साहू, सुभाष चौधरी, हिम्मत प्रधान, देवेन्द्र पटेल, मनोज साहू, घनश्याम, महादेव, कन्हैया, कुलमनि साहू, सुदामा प्रधान, सुदेश नंद, जोगेन्द्र प्रधान मौजूद रहे।