रायपुर

छत्तीसगढ़ विधानसभा आज फिर गुलजार होगा , आज सदन में स्कूल शिक्षा से जुड़े कई अहम सवाल पढ़े पुरी खबर

(रायपुर काकाखबरीलाल).

छत्तीसगढ़ विधानसभा दो दिनों के अवकाश के बाद आज फिर गुलजार होगा। आज शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सवालों का सामना करेंगे। आज सदन में स्कूल शिक्षा से जुड़े कई अहम सवाल हैं, वहीं जमीन अधिग्रहण व धान का मुद्दा भी आज सदन को सरगर्म करेगा। हालांकि सबसे अहम सवाल संवलियन का होगा, जिनसे जुड़ा सवाल बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने लगाया है। शैलेष  पांडेय के संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मियों के सवालों पर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह संख्या और उनके संविलियन नहीं हो पाने की वजह लिखित उत्तर देकर बतायेंगे। वहीं विद्या मितान के नियमितिकरण को लेकर भी पूछे गये सवालों का जवाब देंगे। वहीं आरटीई के तहत स्कूलों में दाखिला होने, स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के पद, अतिथि शिक्षकों से जुड़े कई सवाल आज सदन में गूंजेंगे। वहीं खेलगढ़ी योजना के पैसे के बंदरबांट को लेकर आज सदन में सवाल पूछे जा सकते हैं। कई जगहों से खेलगढ़ी के पैसे के अन्य मदों में खर्च किये जाने की शिकायत आ रही थी।
वहीं ध्यानाकर्षण में अरपा नदी के प्रदूषण, एक्सपायरी कीटनाशक दवाओं सहित दो अन्य महत्वपूर्ण सवालों पर चर्चा होगी, वहीं मंत्री अमरजीत भगत साल 2019-20 का आर्थिक सर्वेक्षण सदन के पटल पर रखेंगे।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!