सरायपाली : बाल शिविर का आयोजन किया गया

स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर सरायपाली में 25 सितंबर को खण्ड नगर का बाल शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 62 बाल स्वयंसेवक शामिल हुए। विभिन्न खंडों से आए हुए स्वयंसेवकों ने विभिन्न प्रकार के खेल, बौद्धिक तथा कई तरह के नैतिक शिक्षा के विषय वस्तु शामिल किया गया।

इस बाल शिविर में विद्यार्थियों को उनके भारतीय संस्कृति, पारिवारिक मूल्यों से बोध कराया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर के ठेकेदार नंदकिशोर रथ थे उन्होंने कहा बच्चों को अपनी शारीरिक विकास के लिए प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के खेल चलना चाहिए। इससे उनके शरीर मजबूत रहे वर्तमान दौर में केवल बच्चों का समय मोबाइल पर ही ज्यादा ध्यान केंद्रित हो रहा है। इस पर अंकुश लगाते हुए अपने आप को पढ़ाई के प्रति सजग रहने की अपील की उन्होंने कहा यहां से जो भी सीख मिली है। उसे अपने जीवन में उतारेंगे तभी इसका लाभ मिलेगा नगर संघचालक मुकेश अग्रवाल ने बाल शिविर की आवश्यकता एवं महत्व पर प्रकाश डाला एवं वर्तमान दौर में बच्चों को नैतिक शिक्षा देने को आवश्यक बताया। इस दौरान खंड संघचालक सुरेंद्र सिंह उबोवेजा मौजूद थे।

























