महासमुंद : मायके से पैसा मांगकर लाओ कहते हुए मारपीट

महासमुंद. सेवती ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह वार्ड न0 03 ईमलीभाठा महासमुन्द हाल कुम्हार पारा महासमुन्द का निवासी है उनकी विवाह ईमलीभाठा निवासी भूषण साहू के साथ रीति रिवाज से सन् 2002 में हुई थी, उनके तीन बच्ची है। शादी के कुछ दिन के बाद से ही उनके पति उनको घरेलू छोटी छोटी बात एवं चरित्र पर संदेह कर लडाई झगडा मारपीट गाली गलौच करते है और बच्चियो को भी मारपीट करते है। कि दिनांक 03.09.22 को सुबह लगभग 09.30 से 10.00 बजे के बीच में उनके पति भूषण साहू शेयर बाजार मे पैसा लगाना है कहकर मायके से पैसा मांगकर लाने के लिये बोला तो वह मना कि जिससे उनके पति भूषण साहू ने बच्चो के सामने मे ही गाली गुप्तार किया। वह चुप रही। दिनांक 05.09.22 को सुबह 09.00 बजे पुन: शेयर बाजार मे पैसा लगाना है तुम अपने मायके से पैसा मांगकर लाओ कहने पर वह नही लाउगी बोली तो उनके पति भूषण साहू ने अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का एवं राड मारपीट किया। मारपीट से बाया हाथ, पैर एवं पृष्ठ भाग पर चोटे आयी थी। मारपीट लडाई झगडा को बच्ची मासुम साहू, लीना साहू देखी सुनी है। पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज किया है.




















