24 घंटे में छग में 5 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या 6 हुई : एम्स रायपुर

रायपुर (काकाखबरीलाल)। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh corona) में कोरोना पॉजिटिव (positive case increase to 6 in chhattisgarh) मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। 24 घंटे के भीतर पांच नए कोराना संक्रमित मरीज मिले हैं। नवप्रदेश से चर्चा में एम्स रायपुर (aims raipur) के डायरेक्टर डॉ. नितीन एम नागरकर ने छत्तीसगढ़ में बुधवार की देर रात तक कोरोना पॉजिटिव (positive case increase to 6 in chhattisgarh) मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो जाने की की पुष्टि की है।
हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ (chhattisgarh corona) के अभी सिर्फ दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज ही एम्स रायपुर (aims raipur) में चल रहा है। बाकी के मरीज एम्स में आने को है। उन्होंने बताया कि लंदन से लौटी रायपुर की दो कोरोना पॉजिटिव युवतियों का इलाज एम्स में चल रहा है।
इनमें से एक पहले की है जबकि दूसरी बुधवार को भर्ती की गई है। देर रात कोरोना पॉजिटिव कन्फर्म मरीजों के बारे में उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज रायपुर, एक बिलासपुर व एक अन्य दुर्ग-भिलाई से है। डॉ. नागरकर ने बताया कि इनमें से दो पुरुष व एक महिला है। बता दें कि बुधवार को ही राजनांदगांव में एक कोरोना पॉजिटिव शख्स मिला था। (छाया प्रतीकात्मक)
जानें कहां कितने मरीज
शहर-मरीजों की संख्या
रायपुर- 3
बिलासपुर-1
दुर्ग-भिलाई-1
राजनांदगांव-1
























