सरायपाली : गाली गलौच करने से मना करने पर डंडे से मारपीट मामला दर्ज

सरायपाली (काकाखबरीलाल). कुमोदिनी कंद ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम बडेपंधी में रहती है । रोजी मजदुरी की काम करती है कि दिनांक 24 अगस्त को संजय कुम्हार की पत्नि दुर्गेशिनी ,भाग्यशिनी उनकी सास यशोदाबाई कंद के साथ मजदुरी करने गयी थी जहां पर किसी बात को लेकर उनकी सास व संजय के पत्नि के बीच आपसी कहा सुनी विवाद हुआ उसी बात को लेकर संजय कुम्हार दिनांक 24 अगस्त के रात्रि 09.00 बजे अपने ससुर किशोर कंद के साथ हमारे घर के पास गली में आकर उनकी बेटी व सास तथा उन्हें अश्लील गाली गलौच करने लगा जिसे गाली देने से मना किया गया तो जान सहित मारने की धमकी देकर संजय कुम्हार हाथ मुक्का से मारपीट किया तथा किशोर उनकी सास यशोदा बाई व बेटी भारती कंद के साथ हाथ मुक्का से मारपीट किया किशोर कंद अपने हाथ में डण्डा रखा था जिससे उनकी सास को डण्डा से मारपीट किया है संजय द्वारा मारपीट करने से उनके दोनो घुटना, दाहिने भुजा, बांया कंधा गले के पास तथा किशोर कंद द्वारा मारपीट करने से उनकी सास को सिर व बांये हाथ तथा बेटी भारती को पीठ सिर में चोट लगी है। घटना को गांव के उत्तर लोहार और उनके पति खेडु कंद व अन्य लोग देखे सुने बीच बचाव किये है पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























