सरायपाली में पहली बार आटो एक्पो व एग्रीकल्चर फेयर का आयोजन

छतरसिग पटेल।सरायपाली. कृष्ण आयचर व दैनिक भास्कर की ओर से तीन दिन का आटो एक्सपो व एग्रीकल्चर फेयर का कल शुक्रवार को शुभारंभ किया गया. सराईपाली विधायक किस्मत लाल नंद ने एक्सपो का शुभारंभ किया इस दौरान छ. ग. चेम्बर आफ कामर्स के उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल व सराईपाली अध्यक्ष सेवा शंकर अग्रवाल सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. एक्सपो में सभी प्रकार की गाडियां एक ही स्थान पर उपलब्ध है.यहां ग्राहक आकर देखकर परखकर गाड़ी खरीद सकते हैं.एक्सपो मे पहली दिन दो गाडियां की खरीदी हुई.सराईपाली के पुरुषोत्तम पटेल को विधायक किस्मत लाल नंद जी ने आई10 कार कि चाबी सौपी इसके अलावा मारुति वेगानार कि डिलीवरी भी एक्सपो से की गई. एक्सपो के पहले दिन 15 गाडियो की बुकिंग की गई. हाईस्कूल मैदान में 17 से 19 मई तक एक्सपो में सभी प्रकार के गाडियां एक ही जगह पर मिलेगा.यहांं सभी प्रकार के टुब्हीलर फोर ब्हीलर, टेक्टर कर्मिशियल वाहन मिलेगा.इसके साथ युज्ड कार, एग्रीकल्चर मशीन भी उपलब्ध रहेगी.एक्सपो में टाटा, महिन्द्रा, फोटृ की खरीदी पर आर्कषक उपहार के साथ छुट दी जायेगी.
एक्सपो में इनकी है सहभागिता महिन्द्रा, भसीन मोटर, स्काई आटोमोबाइल, नेक्सा, जीके होडा, जीके फोडृ, शंकरा हुडाई, बलोदिया टेक्टर, जीके जेसेबी, श्रीराम टेक्टर, पीयूष आटोमोबाइल, अतुल टेक्टर, प्रियंका मोटर, श्री सिधी विनायक आटोमोबाइल, भवानी बजाज, स्वीटी टीवीएस, बसल आटो, पुखराज होडा, एमटीएम आटोमोबाइल.
आज एक्सपो के दूसरे दिन 6 बजे से लोगों को हैरतअंगेज बाईक सटंट शो देखने को मिलेगा यहाँ बीएफ एफ बाईक राइडर्स रायपुर की टीम स्टट शो का प्रदर्शन करेंगे.

























