टेक्निकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

भारतीय सेना के शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) की तरफ से एसएससी टेक्निकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल लिंक joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 19 जुलाई, 2023 तक जारी रहेगी।
पदों की संख्या : 196
वैकेंसी डिटेल्स
62वां शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) तकनीकी अधिकारी-पुरुष – 175 पद
33वां शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससीडब्ल्यू) तकनीकी अधिकारी- महिला- 19 पद
एसएससीडब्ल्यू टेक और नॉन-टेक (केवल रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए) – 02 पद
एज लिमिट
इस भर्ती के लिए आवेदन की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष तय है। इस प्रक्रिया में अधिकतम उम्र कैटेगरी वाइस 27/35 वर्ष तय की गई है। वहीं आरक्षित श्रेणी के लिए आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी गई है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन/बीई/बीटेक में इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए।
सैलरी
उम्मीदवारों को सिलेक्ट होने के बाद 56 हजार 100 रुपये से लेकर 2 लाख 50 हजार रुपये मासिक सैलरी दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके अलावा उम्मीदवारों का मेडिकली फिट होना जरूरी है।
























