बिलासपुर
छत्तीसगढ़ से होकर जाने वाली 18 यात्री ट्रेनें रद्द

रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर जाने वाली 18 यात्री ट्रेनों को एक बार फिर से रद्द कर दी गई है। जिसमें एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड में तीसरी लाइन के काम के चलते लिया है। ऑटो सिग्नलिंग के साथ ही नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते ट्रेनें 29 जून से 1 जुलाई तक नहीं चलेंगी। बता दे कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली और यहां से होकर गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनें कैंसिल हैं। यह स्थिति पिछले चार माह से है। ट्रेने से रोजाना आना-जाना करने वाले यात्री खासे परेशान हैं। वहीं, ग्रीष्मकालीन अवकाश में टूर पर जाने वाले यात्रियों को टिकट कैंसिल कराना पड़ा। ट्रेनों को कैंसिल करने का सिलसिला अब भी जारी है।
AD#1

























