सरायपाली : 30 घंटे का सॉफ्ट स्किल्स पर सर्टिफिकेट कोर्स संपन्न

सरायपाली( काकाखबरीलाल). डॉ.भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय बलौदा में 1 जून से 7जून तक 30 घंटे का सॉफ्ट स्किल्स पर सर्टिफिकेट कोर्स कराया गया जिसके अंतर्गत छात्रों ने समूह चर्चा, व्यक्तिगत साक्षात्कार, समय प्रबंधन, रिसुमे लेखन, नेतृत्व क्षमता, केस अध्ययन, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन, वार्तालाप कौशल आदि स्किल्स को समझा। इसके कुल 85 विद्यार्थियों ने पंजीयन कर कोर्स को पूरा किया। कोर्स के प्रथम दो कालखंड में सैद्धान्तिक तथा अंतिम कालखंड में प्रोजेक्ट व कार्यभयास कराया जाता था। यह कोर्स महाविद्यालय के आई क्यू ए सी और अंग्रेजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पूर्ण हुआ। विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रविन्द पटेल सहायक प्राध्यापक शासकीय नवीन महाविद्यालय पिरदा आमंत्रित किया गया था. जिन्होंने अपने जीवन के अनुभवों का साझा करते हुए कोर्स को पूर्ण करवाया। उपरोक्त कोर्स के अंत में सभी छात्रों द्वारा फीडबैक देकर कार्यक्रम की सराहना की कार्यक्रम के संयोजक कमला दीवान सहायक प्राध्यापक,सह संयोजक किरण कुमारी सहायक प्राध्याक थे।सभी प्राध्यापक गणों द्वारा भविष्य की शुभकामनाएं दी गई तथा सभी छात्रों को प्रमाण पत्र भी दिए गए । कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्रविन्द पटेल जी को प्रमाण पत्र सह स्मृति चिन्ह प्रभारी प्राचार्य श्रीमती अनिता पटेल जी द्वारा प्रदान किया गया तथा भविष्य में इस तरह और कार्यक्रम करवाने का आश्वाशन दिया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम आई क्यू ए सी और अंग्रेजी विभाग के हेड गजानंद नायक सहायक प्राध्यापक के दिशा निर्देशन व मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सफलता पाकर छात्र हर्षित हैं।

























