देश-दुनिया

कोसीर पहुंचे विष्णुदेव साय रात्रि करेंगे विश्राम

सुबह कोसिर स्थित मां कौशलेश्वरी मन्दिर का करेंगे दर्शन

कोसीर–ग्राम सुराज अभियान के तहत आज केंद्रीय इस्पात खनन राज्य मंत्री सांसद रायगढ़ विष्णु देव साय का 2 दिवसीय कोसीर प्रवास में सर्वप्रथम सिंघनपुर में उज्ज्वला योजना के तहत दर्जनों हितग्राहियों को गैस चूल्हा वितरण किया गया और केंद्र की योजना को केंद्रीय मंत्री ने विस्तार पूर्वक लोगों को बतलाया साथ ही शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने लोगों को आग्रह किया उसके बाद ग्राम भद्रा में ग्राम सुराज अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में विष्णुदेव साय जी ने शिरकत की और हितग्राहियों को गैस चूल्हा वितरण किया इस तरह आज कोसीर क्षेत्र में प्रवास पर 2 कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की और केंद्र सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने मैराथन दौरा किया उसके बाद करीब 9: 30 केंद्रीय मंत्री जी का अटल समरसता भवन कोसीर आगमन हुआ जंहा कोसीर सरपंच प्रेमबाई जायसवाल,डॉ एम0आर0खरे,सत्यनारायण चन्द्रा,लाभोराम लहरे ,खिकराम जायसवाल,मालिक राम जोल्हे, ने फूल माले से स्वागत किया ।

AD#1

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!