फुलझर अघरिया समाज विकास समिति का कमान संभालेंगे गंगाराम, इस युवा को भी मिली जिम्मेदारी

सरायपाली(काकाखबरीलाल)। फुलझर अघरिया समाज विकास समिति सराईपाली बसना का आज चुनाव संपन्न हुआ। समिति के सदस्यों के सर्वसम्मति से निर्विरोध पदाधिकारियों को चुना गया। इसमें अध्यक्ष गंगाराम पटेल बस्ती सराईपाली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी लुकापारा, कोषाध्यक्ष रूपानंद पटेल लोहरीनडीपा, सचिव अरुण कुमार नायक माधोपाली, कनिष्ठ उपाध्यक्ष मनभजन पटेल बंशुलीडीह, सह सचिव सुनील कुमार पटेल कुटेला को चुना गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ताराचंद नायक व परिवेक्षक खेमराज पटेल थे। सभी मनोनीत पदाधिकारियों का गुलाल व पुष्पाहार से संस्थापक सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। संस्थापक सदस्य खेमराज पटेल द्वारा सभी मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलाई गई। सभी पदाधिकारियों द्वारा समाज हित के लिए अपने अपने विचार रखे गए। अंत में भूतपूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी द्वारा मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए निर्वाचन में भाग लेने वाले सदस्यो का आभार प्रकट किया गया।
उक्त अवसर पर अखिल भारतीय अघरिया समाज के केंद्रीय अध्यक्ष भुनेश्वर पटेल,केंद्रीय महासचिव दीनदयाल पटेल, केंद्रीय सचिव धनंजय पटेल, पुसौर सचिव निराकार पटेल, उपाध्यक्ष रामकुमार नायक, आईटी सेल देवेंद्र पटेल समेत समाज के पदाधिकारियों ने बधाई दी.
युवा चेहरे को दिया मौका

फुलझर अघरिया समाज विकास समिति ने इस बार युवा चेहरे को मौका दिया ,यह मौका मिला है रूपानंद पटेल को,जिनको कोषाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है। फुलझर अघरिया समाज विकास समिति के युवा चेहरे को मौका देने पर समाज के समस्त युवा हर्षित एवं गदगद हैं, एक तरफ जहां अनुभवी चेहरे को चुना गया है तो युवा कंधे को भी इस बार मौका मिला है ,रूपानंद पटेल जी के नियुक्त होने पर लव कुमार पटेल, दरस पटेल घनश्याम पटेल, गिरधारी पटेल ,सतीश स्वरूप पटेल गजानंद नायक ,देवेंद्र पटेल ,किशोर पटेल,पत्रकार रामकुमार नायक एवं समस्त सामाजिक बंधुओं ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।