सरायपाली : अवैध कबाड़ के सामान के साथ युवक चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंबुलकर साहू एवं एसडीओपी सरायपाली श्री विकास पाटले के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था इसी क्रम में थाना प्रभारी आशीष वासनिक व साइबर प्रभारी संजय सिंह राजपूत को दिनांक 23/05/2022 को सूचना मिला की जय कुमार साहू साकिन पदमपुर रोड अर्जुंदा अपने घर के पास व शेख रमजान बाजार पारा स्थित गोदाम में चोरी के कबाड़ का सामान रखा है कि सूचना पर हमराह साइबर सेल व थाना स्टाफ रवाना होकर मुखबिर बताए निशानदेही जगह पर जाकर पहुंचे जहा (1) जय कुमार साहू पिता गोविंद साहू उम्र 55 वर्ष जाति तेली साकिन पदमपुर रोड अर्जुंदा थाना सरायपाली के गोदाम में अवैध लोहे का कबाड़ समान पुरानी साइकिल टायर एवं पुराने साइलेंसर वजनी 440 किलो कीमती 11000 रुपए (2) शेख रिजवान पिता शेख रमजान उम्र 45 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 11 बाजार पाला सरायपाली के गोदाम से अवैध लोहे का कबाड़ सामान पुरानी कार की साइड गेट मोटरसाइकिल रिंगटन की इंजन का समान कुल वजन 480 किलोग्राम कीमती ₹12000 को समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 41(1+4)crpc 379 ipc का पाए जाने से आरोपीयो को गिरफ्तार कर थाना सरायपाली में इस्तगासा क्रमांक 06/2022 ,07/2022धारा 41(1+4) 379 IPC कायम कर विवेचना में लिया गया संपूर्ण कार्यवाही में एएसआई सोनचंद डहरिया प्रधान आरक्षक सुखलाल भोई आरक्षक योगेंद्र बंजारे कमल जांगड़े व सायबर स्टाफ का योगदान रहा।

























